फेंगशुई एक तरह से चीनी वास्तु शास्त्र हैं, जिसमें भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही अच्छी एवं बुरी शक्तियों के होने की बात कही गई है। वास्तु शास्त्र की भांति ही फेंग शुई विज्ञान में नकारात्मक ऊर्जाओं को बाहर कर, सकारात्मक ऊर्जाओं को लाने की कोशिश की जाती है। अपना प्यार पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, लोग प्यार पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं, रहे भी क्यों न प्यार आखिर सुखी जीवन की एक मूलभूत जरूरत जो है। प्यार के बिना जीवन नीरस, बेरंग हो जाता है।
फेंगशुई में एक ऐसे तरीके को बताया गया है जिसे आजमाकर आप अपने प्यार को पाने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि फेंगशुई के इस उपाय की करामात कितनी सही है यह तो आप प्रयोग करने के बाद ही जान सकते हैं फिलहाल फेंगशुई में यकीन रखने वालों के लिये हम पेश कर रहे हैं फेंगशुई का वो तरीका जिसे आजमाकर आपको अपना मनचाहा साथी मिल सकता है।
फेंगशुई के अनुसार ऐसे मिलेगा मनचाहा प्यार
भारतीय ज्योतिष और फेंगशुई में चंद्रमा को बहुत ही शुभ माना जाता है। खासकर प्रेम, विवाह के मामले में तो फेंगशुई में यकीन रखने वाले चंद्रमा को ही इसका कारक मानते हैं। हालांकि चांद की तो आम जीवन में भी तुलना अपने प्यार से की ही जाती है। भारतीय ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार अपना मनचाहा पार्टनर पाने के लिए आपको चंद्रमा के साथ ही यह प्रयोग करना होगा। फेंगशुई का यह प्रयोग बहुत ही आसान और रोमांचक भी है।
इस प्रकार करें ये उपाय
जिस दिन पूर्ण चंद्रमा हो यानि कि पूर्णमासी की रात हो उस रात आपको पानी में साबुन मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है और एक स्ट्रा की मदद से बुलबुले बनाने हैं। जी हां आपको उपाय सुनकर कुछ अचंभा हुआ होगा लेकिन सही इस उपाय को करने से आपको लाभ हो सकता है। और आपको थोड़े बड़े आकार के बुलबुले बनाकर चंद्रमा की ओर उड़ाने हैं। ऐसा करने से उस व्यक्ति विशेष को एक अच्छा पार्टनर मिलता है। लेकिन यदि किसी ने अपना पार्टनर खोज रखा है और वह चाहता है कि उसकी उसी से शादी हो तो, पूर्ण चंद्र की रात को बुलबुले चंद्रमा की ओर उड़ाएं और कोशिश करें कि प्रत्येक बुलबुले में से अपने पार्टनर का चेहरा देख सकें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2s3k88C