नए घर का भूमि पूजन करते समय नींव में कुछ चीजें डाली जाती हैं। इनमें चांदी के नाग-नागिन को जोड़ा प्रमुख है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, ऐसा करने से घर का निर्माण बिना किसी रुकावट के हो जाता है और उस भूमि पर यदि कोई दोष है तो वह भी दूर हो जाता है।
नींव में क्यों डालते हैं चांदी के नाग-नागिन?
भूमि पूजन का पूरा कर्मकांड इस मनोवैज्ञानिक विश्वास पर आधारित है कि जैसे शेषनाग अपने फन पर पूरी पृथ्वी को धारण किए हुए हैं, ठीक उसी
तरह मेरे इस घर की नींव भी प्रतिष्ठित किए हुए चांदी के नाग के फन पर पूरी मजबूती के साथ स्थापित रहे। शेषनाग क्षीरसागर में रहते हैं। इसलिए पूजन के कलश में दूध, दही, घी
डालकर मंत्रों से आह्वान कर शेषनाग को बुलाया जाता है, ताकि वे
घर की रक्षा करें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. मकान के लिए नींव खुदवाते समय अगर जिंदा सांप निकले या उसके अवशेष निकले तो सर्पशांति करवाने के बाद ही काम आगे बढ़ना चाहिए।
2. नींव खोदते समय अगर उस स्थान से हड्डी या राख निकले तो भी वहां पर शांति करवाना जरूरी है।
3. जिस प्लॉट पर नींव खोदते समय कोयला, भस्म, और भूसा आदि निकले, उस जमीन पर मकान बनाकर रहने वाले लोग रोगी होते हैं और उनकी आयु का भी नाश होता है।
4. प्लॉट के आस-पास पुराना कुआं, क्षतिग्रस्त मंदिर या गड्ढा नहीं होना चाहिए। इनकी नेगेटिव एनर्जी से आपका घर भी प्राभावित होता है।
5. गंदा नाला,
प्रदूषण वाली फैक्टरी, श्मशान,
कब्रिस्तान आदि के आस-पास प्लॉट लेने से बचें।
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IB1gsK