Aaj Ka Ank Jyotish: नये लोगों से मेलजोल ना करें, नुकसान हो सकता है - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Monday, March 23, 2020

demo-image

Aaj Ka Ank Jyotish: नये लोगों से मेलजोल ना करें, नुकसान हो सकता है

puja+path+business
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401
ank_jyotish2_5921215-m
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- मजदूर वर्ग की परेशानियों का अंत होने की स्थिति बनती है व समय अनुकुल बनेगा। कार्यालय में किए गए हंसी मजाक से सबके बीच अपमानित होना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- वैदिक मंत्र की एक माला जपें।

अंक 02- अर्थ की समुचित व्यवस्था न होने से जमीनों के कामकाज में आए सुनहरे मौके हाथ से छुट सकते हैं। जनपक्ष का रूख समझने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- कन्याओं में पसंद की वस्तु वितरित करें।

अंक 03- भोग विलासिता से दूर रहने की कोशिशें नाकाम होने के साथ ही साथ अत्यधिक धन खर्च के योग बनाती है। पूरे समय निर्णयों के प्रति मन में असंमजस की स्थिति रहेगी।
अनुकूलता के लिए- चंदन का तीलक लगाकर घर से निकलें।

अंक 04- व्यापारिक लेन देन में जोखिम को देखते हुए आधुनिक संसाधनों का उपयोग करना हितकर रहेगा। नई योजनाओं में किए गए निवेश के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
अनुकूलता के लिए- सवा मन गेंहू का दान करें।

अंक 05- खड़ी बोली बोलने के कारण रिश्तेदारी में व्यापक विरोध का सामना करना पड़ सकता है। नये लोगों से मेलजोल के मौके आएंगे। अतः अपने हितों को साधने की कोशिश करें।
अनुकूलता के लिए- गोपनीय वार्तालाप से बचकर रहें।

अंक 06- अचानक कहीं से धन के प्राप्त होने से पुरानी समस्याओं का निराकरण सुचारू रूप से हो सकेगा। पत्नी का भरपुर सहयोग भविष्य में नए काम करने की प्रेरणा देगा।
अनुकूलता के लिए- मिश्रित रंग के पुष्प शिवालय में चढ़ाएं।

अंक 07- आकस्मिक बिमारी में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए नित्य के खर्चों में कटौती करने के प्रयास करना होंगे। तेजी मंदी के कारोबार में निवेश के लिए दिन अनुकूल है।
अनुकूलता के लिए- तुलसाजी की 5 परिक्रमा लगाएं।

अंक 08- साझेदारी के व्यवसाय में प्रगति के साथ साथ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से बचें। पहले से चल रहे लोगों से सतत संपर्कों के कारण रिश्तों में गर्माहट रहेगी।
अनुकूलता के लिए - हनुमान चालिसा का विधिवत पाठ करें।

अंक 09- ऋणों का बोझ कम करने के प्रयासों में समय व्यतित होगा। निजी संबंधों में आई नीरसता से उभरने के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन करने की जरूरत महसूस होगी।
अनुकूलता के लिए- स्वच्छ जल का अपव्यय न करें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39capjy

Pages