
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- अपने ऊपर चोरी के आरोप-प्रत्यारोप की संभावना देखते हुए विरोधियों से संभलकर चलने की आवश्यकता रहेगी। मोटरयान से संबंधित रूके हुए कार्यों में गति आने लगेगी।
अनुकूलता के लिए- हनुमान मंदिर में चैमुखी दीपक लगाएं।
अनुकूलता के लिए- हनुमान मंदिर में चैमुखी दीपक लगाएं।
अंक 02- खोए हुए जनाधार को वापस प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत रहेगी। विद्यार्थियों में अत्यधिक पढ़ाई का बोझ शिक्षण कार्यों के प्रति अरूचि को बढ़ाएगा।
अनुकूलता के लिए- निशक्तजन को भोजन कराएं।
अनुकूलता के लिए- निशक्तजन को भोजन कराएं।
अंक 03- जोखिम के कामों को अनिच्छा से करने के बजाए कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने का प्रयास करें। वस्तुओं को लापरवाही से रखने की आदत धन खर्च करवा सकती है।
अनुकूलता के लिए- पीले रंग का एक पुष्प अपने पास में रखें।
अनुकूलता के लिए- पीले रंग का एक पुष्प अपने पास में रखें।
अंक 04- जमीनों के कामकाज में निर्णय लेने की स्थितियों को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने की ओर गहराई से विचार करना होगा। उच्च शिक्षा के प्रतिफल अपने सामने आने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- मौन धारण कर भोजन ग्रहण करें।
अनुकूलता के लिए- मौन धारण कर भोजन ग्रहण करें।
Read This :- Start Gift Packing
Business Earn 50 Thousandrupees
अंक 05- अपने वैश्विक ज्ञान से कार्यालय की जटील समस्याओं को सहज रूप से हल करने के कारण अपने कद में वृद्धि होगी। प्रियजन की किसी भी समस्या को हलके से न लें।
अनुकूलता के लिए- गोपनीय वार्तालाप करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- गोपनीय वार्तालाप करने से बचें।
अंक 06- पिता के साथ संबंधों में आए तनाव के कुछ कम होने से कामकाज की ओर उत्साह से ध्यान दे पाएंगे। धार्मिक आस्थाओं के डगमगाने की परिस्थितियां बन सकती है।
अनुकूलता के लिए- घर में स्वच्छता का विशेश ध्यान रखें।
अनुकूलता के लिए- घर में स्वच्छता का विशेश ध्यान रखें।
अंक 07- अतिरिक्त लाभांष का अधिकांष हिस्सा घरेलु साजो सामान को खरीदने में जाएगा। धार्मिक आयोजनों में पटरी न बैठ पाने के कारण कार्यक्रमों से दूर होना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- काले रंग का अनाज दान में दें।
अनुकूलता के लिए- काले रंग का अनाज दान में दें।
अंक 08- किसी बड़ी समस्याओं में से पूरी तरह बच निकलने से पुराने पुण्य कर्म याद आएंगे। पारिवारिक व्यवसाय में आपस में पहले से चल रही गलतफहमी ओर बढ़ सकती है।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल संत प्रवचन का श्रवण करें।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल संत प्रवचन का श्रवण करें।
अंक 09- आकस्मिक धनार्जन के कामकाज में पूंजी निवेश करने में बहुत सोच विचार कर कोई भी फेसला लें। कानुनी मसलों में अपने पक्ष के कमजोर पड़ने के आसार नजर आते हैं।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक लगाएं।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक लगाएं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bQ9IhV