चलिए उज्‍जैन के कालभैरव मंदिर जहां लगता है मदिरा का भोग बंटता है प्रसाद - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Online Puja Samagri
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401

Monday, May 21, 2018

चलिए उज्‍जैन के कालभैरव मंदिर जहां लगता है मदिरा का भोग बंटता है प्रसाद




 हजारों साल पुराना तंत्र मंदिर 
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से करीब 8 किमी दूर, क्षिप्रा नदी के तट पर कालभैरव मंदिर बना है। कहते हैं कि यह मंदिर लगभग छह हजार साल पुराना है। यह एक वाम मार्गी तांत्रिक मंदिर माना जाता है, जहां मास, मदिरा, बलि और मुद्रा जैसे प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। बताते हैं प्रारंभ में यहां सिर्फ तांत्रिको को ही आने की अनुमति थी। बाद में ये मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। यहां पर कुछ अर्से पहले तक जानवरों की बलि चढ़ाने की भी परंपरा थी। हालांकि अब यह प्रथा बंद कर दी गई है, लेकिन भगवान भैरव को मदिरा का भोग लगाने की परंपरा अब भी कायम है। काल भैरव मंदिर में भगवान को मदिरा पिलाने का चलन सदियों पुराना बताया जाता है लेकिन, यह कब, कैसे और क्यों शुरू हुआ, यह कोई नहीं जानता।
स्कंद पुराण में मंदिर निर्माण की कहानी
मंदिर के पुजारियों के हवाले से बताया जाता है कि स्कंद पुराण में जहां इस स्‍थान के धार्मिक महत्व का जिक्र किया गया है, वहीं एक कहानी है। इस कहानी के अनुसार चार वेदों के रचयिता ब्रह्मा जी ने जब पांचवे वेद की रचना करने के बारे में सोचा तो उन्हें रोकने के लिए देवताओं ने भगवान शिव से प्रार्थना की। जब ब्रह्मा जी ने शिव की बात नहीं मानी तो क्रोध में उन्‍होंने अपने तीसरे नेत्र से बटुक भैरव को प्रकट किया। बालक बटुक भैरव ने गुस्से में ब्रह्मा जी का पांचवां मस्तक काट दिया। जिससे उन्‍हें ब्रह्म हत्या का पाप लगा। इस पाप दोष से मुक्त होने का प्रयास करने पर भी उन्‍हें किसी स्‍थान पर मुक्‍ति नहीं मिली। तब भैरव ने भगवान शिव की आराधना की, जिन्‍होने बताया कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर ओखर श्मशान के पास तपस्या करने से उन्हें इस पाप से मुक्ति मिल सकती है। उसी समय से यहां काल भैरव की पूजा हो रही है। यहां एक बड़ा मंदिर बनाया गया था, जिसका जीर्णोद्धार परमार वंश के राजाओं ने करवाया था।
खोजने पर भी नहीं मिला मदिरा पान का रहस्‍य
मदिरा के भोग का असली रहस्‍य क्‍या है ये कोई नहीं जान पाया, कई लोगों ने इस रहस्‍य को जानने की कोशिश जरूर की, कि आखीर मदिरा का पात्र मूर्ति के मुंह के पास जाते ही खाली कैसे हो जाता है, और सारी मदिरा जाती कहां है। एक किवदंती के अनुसार मंदिर में जहां काल भैरव की मूर्ति के सामने झूले में बटुक भैरव की मूर्ति विराजमान है, एक अंग्रेज अधिकारी ने आजादी के पूर्व वहां आसपास की गहन खुदाई करवायी थी। ये खुदाई काफी गहराई तक करवायी गई थी लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। मंदिर की बाहरी दीवारों पर अन्य कई देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं। इसके सभागृह के उत्तर में एक पाताल भैरवी नाम की एक छोटी सी गुफा भी है।


from Jagran Hindi News - spiritual:mukhye-dharmik-sthal https://ift.tt/2IDuOSe