सपने तो तो हर किसी को आते है किसी को सकारात्मक तो किसी को नकारात्म किसी के सपनों का फल जल्दी तो किसी के देर से पर सच तो होते ही हैं, ऐसी मान्यता सदियों से चली आ रही हैं, और व्यक्ति अपने सपनों के बारे में जानने के लिए ज्योतिष के जानकारों से जानने का प्रयास भी करते हैं और कभी हम सब कुछ एक सपना समझकर भूल जाते हैं ।
कभी कभी सपने में दिखने वाली भविष्य में जीवन में होने वाली शुभ घटनाओं के सपने देखकर बहुत प्रसन्न होते है, लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे सपने देखते हैं जो दुर्भाग्य और बुरे वक्त आने का संकेत होते हैं, अगर हम अपने सपनों को समझ सके तो उसके नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं-
1- अगर किसी को सपने में सांप दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है, अगर आपने सपने में सांप देखा है तो सावधान रहे, सपने में सांप दिखने का मतलब है कि आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है या आने वाले समय में कुछ अप्रिय घटने वाला है ।
2- अगर कोई सपने में अपनी ही मौत देखता है, उसका मतलब यह है कि उसकी उम्र बड़ गई है, उसे ईश्वर ने जीवनदान दिया हैं ।
3- सपने में अगर आप अपने किसी करीबी की मौत देखते हैं तो निश्चित तौर पर यह बुरा संकेत है, इसका मतलब है कि आपके निजी और व्यावसायिक रिश्तों में मुसीबतें आने वाली है, दैनिक दिनचर्या में सावधानी बरतें ।
4- अगर कोई सपने में रोता हैं, सपने में खुद को रोते हुए या चिल्लाते हुए देखना यह बताता है कि आप अपनी असल जिंदगी में भी परेशान हैं, बेचैनी, दुख, पीड़ा, उलझन, तनाव, अवसाद जैसी भावनाएं घेरे हुए हैं या भविष्य में ऐसा हो सकता है ।
5- अगर सपने में कोई आपका पीछा कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी लाइफ में किसी समस्या को सुलझाने के बजाए उससे भाग रहे हैं, या भागना चाह रहे हैं लेकिन आपका कदम ही नहीं उठ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की बहुत कमी है ।
6- सपने में बिल्ली का दिखना अशुभ होता है, सपने में बिल्ली दिखने का मतलब है कि आपको किसी से धोखा मिला है या फिर मिलने वाला है ।
7- अगर सपने में देखते हैं कि आप न्यूड हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ भविष्य में अपमानित, शर्मिन्दा या फिर आहत, या अपना ही कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है ।
8- अगर सपने में कोई मृत व्यक्ति आपको कुछ दे रहा है तो भविष्य में आपको बहुत सारा आर्थिक लाभ होने वाला हैं ।
9- अगर सपने में खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखते हैं तो आने वाले समय में आपको असफलताओं और मुश्किलों सामना करना पड़ेगा ।
10- अगर सपने में आपने किसी बच्चे को देखा है मतलब अशुभ संकेत है, आपका कोई खास परिजन आपसे दूर होने वाला है, और सपने में किसी बच्चे की दुलार-प्यार करते हुए देखता हैं तो आपकों किसी से धोखा मिलने वाला है ।
सपने में कभी कोई किसी ऊंची बिल्डिंग से गिर रहे हैं, कोई किसी जंगल में भटक जाते हैं लेकिन हर सपने का कुछ मतलब होता है, सपने अचेतन अवस्था में बोले गए शब्दों की तरह हैं, सपने में हम जो भी देखते हैं, उसका कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है, इन सपनों का संबंध हमारी असल जिंदगी से भी होता है । कहा जाता है कि रात 10 से 1 बजे तक के सपनों का फल कई वर्षों बाद मिलता है, और रात 1 से 3 बजे तक के सपनों का फल 6 माह या एक दो साल बाद मिलता है, और सुबह 4 से 6 बजे के बीच दिखने वाले सपनों का फल शीघ्र ही मिलता है ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rVEkd0