marbal murti | संगमरमर की मूर्ति और मंदिर कहां से खरीदें - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Online Puja Samagri
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401

Wednesday, March 24, 2021

marbal murti | संगमरमर की मूर्ति और मंदिर कहां से खरीदें

marbal murti Business ideas hindi | संगमरमर की मूर्ति कहां बनती है | Business Mantra



मार्बल मूर्ति का बिजनेस कैसे करें | marbal murti Business ideas hindi | संगमरमर की मूर्ति कहां बनती है | Business Mantra


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog पर आपका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज न्यू बिजनेस आइडिया में जानकारी दे रही हू मार्बल से तैयार मूर्ति और मंदिर के बारे में.


मार्बल की मूर्ति और मंदिर

घर में जगह की कमी होने की वजह से लोग ऐेस मंदिरों का इस्तेमाल कर रहे है जो ज्यादा जगह न घेरें या फिर दीवार पर टांग दिया जा सकें. कुछ समय पहले लकड़ी से तैयार मंदिरों की मांग थी, क्योंकि इन्हें आसानी से दीवार पर टांगा जा सकता था, लेकिन आजकल संगमरमर यानि मार्बल के मंदिर और मूर्तियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसका मुख्य कारण है मार्बल से तैयार मंदिर या मूर्तिया दिखने में काफी खूबसूरत होते है और इनकी साफ सफाई करना आसान होता है. 


संगमरमर (मार्बल पत्थर) से क्या बनवाएं 

लोगों का सपना होता है उनके घर पर एक छोटा सा मंदिर हो, अपने इस्टदेव की मूर्ति हो. लोगों की डिमांड को देखते हुए आजकल मार्बल की मूर्तिया और मंदिर की डिंमाड दिनप्रतिदिन बढ़ रही है. अब लोग अपने इस्टदेव की मूर्तियां और मंदिर संगमरमर से बनवाने लगे है.




यदि आप अपने घर के लिए मंदिर या मूर्तियां बनवाना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा से संपर्क कर सकते है. लोगों के आॅर्डर पर देवी देवताओं की मूर्तियां, अपने प्रियजनों की मुर्तियां, महापुरूषों की मूर्तियां, स्मारक और मंदिर आदि हर साइज के बनवा सकते हैं. आप किसी भी शहर से है अपने बिजनेस के साथ साथ मूर्ति बिजनेस को भी पार्ट टाइम अपना सकते हैं. इसके अलावा यदि आप पूजन सामाग्री का बिजनेस करना चाहते है तो इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob No. 9039828298

संगमरमर की मूर्ति का मूल्य

मार्बल से तैयार मंदिर और मूर्तियां विभिन्न डिजाइनों और कीमत की उपलब्ध है. इनकी कीमत हजार रूपए से लेकिन लाखों रूपए तक है.

मार्बल की मूर्ति और मंदिर का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इसका मुख्य कारण उस पर की गई नक्काशी होती है. इन्हीं नक्काशी के आधार पर इनकी कीमत घटती और बढ़ती है. मंदिर पर जितनी ज्यादा नक्काशी होगी उसकी कीमत उतनी अधिक होगी. 


फ्रेंड्स मार्बल मूर्ति बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो संपर्क करें. आप आॅनलाइन सभी तरह के पूजा सामाग्री होलसेल मंगवा सकते है. न्यू बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो Business Mantra Blog बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़े. 


  • संगमरमर की मूर्ति कहां बनती है
  • जयपुर मूर्ति बाजार
  • पत्थर की मूर्ति कहां बनती है
  • मकराना संगमरमर मूर्ति