
हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का महिलाओं के लिए सबसे त्योहार माना जाता है। इस दिन शादीशुदा महिला पूरे दिन भूखे और प्यासे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को लेकर एक कहावत प्रचलित है कि पत्नी द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने से उसके पति के संकट दूर हो जाते हैं और उसकी लंबी आयु होती है।
करवा चौथ का व्रत कई महिलाएं आज भी निर्जला करती हैं। हालांकि व्रत की कथाओं में इसका कही उल्लेख नहीं किया गया है कि चौथ के व्रत के दिन पानी नहीं पीना चाहिए। बस महिलाएं अपने पूर्वजों की रिति-रिवाज पर पैर पीट रही हैं। पूरानी पीढ़ियों से चली आ रही प्रथा को आज भी महिलाएं फॉलो कर रही हैं।
अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई परेशानी है या आप प्रेग्नेंट हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही पानी को अवॉइड करें। वरना सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकती है। साथ ही अगर आपका पहला करवा चौथ है, तो आप शाम की कथा के बाद पानी पी सकती हैं। वहीं, जिन घरों में सरगी का चलन है, वो सुबह सरगी खाने के बाद पानी भी पी सकती हैं।
पति देते हैं पत्नियों को तोहफे
करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नियों को अपनी हसियत के मुताबिक गिफ्ट देते हैं। कोई सोने, चांदी तो कोई कीमती डायमंड सेट तोहफे के रूप में देते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ही करवा चौथ का व्रत रखती है, बल्कि पुरुष भी इस व्रत को पूरे सादगी के साथ रखते हैं।
रात को इस मंदिर में इंसानों की तरह बात करती हैं ये 10 माताएं, पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं
माता लक्ष्मी के इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलते हैं सोने-चांदी के सिक्के