घर के मंदिर में कभी भूलकर भी ना करें ये तीन गलतियां, वरना बर्बाद हो जाएंगी जिंदगी - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Friday, November 6, 2020

demo-image

घर के मंदिर में कभी भूलकर भी ना करें ये तीन गलतियां, वरना बर्बाद हो जाएंगी जिंदगी

puja+path+business
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401
home_temple_6506460-m

हर घर में मंदिर जरूर होता है, चाहे वो फिर किसी भी देवता का हो। सभी मन से पूजा-पाठ भी करते हैं, लेकिन कुछ अनजाने में ऐसा कुछ कर बैठते हैं जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसलिए अगर आपके घर में मंदिर है तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि आरती करने वाले दीपक पर धूल की परत जमा हो जाती है। लेकिन होने देना नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देना जैसा है। इसलिए दीपक हमेशा साफ-सुधरे ही होने चाहिए।

पंच केदार का रहस्य: देश के इस मंदिर में होती है केवल भगवान भोलेनाथ के मुख की पूजा

हमेशा मंदिर को धूल से बचाने के लिए पीले या लाल वस्त्र का प्रयोग करें। काले या ब्राउन या सफेद कपड़ों का प्रयोग वर्जित है। घर में मंदिर में कभी भी टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। समय-समय पर मूर्तियों को साफ रखना चाहिए।

शास्त्रों के अनुसार घर में कभी भी खंडित मूर्तिया नही रखनी चाहिेए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत खुल जाता है। जो अशुभ माना जाता है। इसलिए घर में खंडित मूर्ति की पूजा वर्जित है।

 सूर्य मंदिर जो हैं बेहद खास, आपको चौंका देंगी इनकी मान्यताएं वास्तुकला

मंदिर में पूजन करते समय यह बात ध्यान रखा जाना चाहिए कि पूजा के बीच में दीपक नही बुझना चाहिए। ऐसा होने पर पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है।

हमेशा देवी-देवताओं को फूल और पत्तियां अर्पित करने से पहले एक बार साफ पानी से जरुर धो लेना चाहिए।

तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है। इसलिए इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर आप भगवान को अर्पित कर सकते है।


Pages