ऐसा रहस्यमी मंदिर जो पहले भांप लेता है खतरा, ऐसे मिलता है संकेत - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Friday, November 13, 2020

demo-image

ऐसा रहस्यमी मंदिर जो पहले भांप लेता है खतरा, ऐसे मिलता है संकेत

puja+path+business
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401
temple_6518595-m

भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं। हर मंदिर की एक अलग पहचान और कहानी हैं। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कश्मीरों पंडितों की आस्था का बड़ा केंद्र है। मंदिर का नाम है खीर भवानी मंदिर। इस मंदिर में एक ऐसा कुंड, जिसके बारे में कहा जाता है कि कश्मीर में होने वाले किसी भी अनहोनी होने से पहले यहां का पानी काला पड़ जाता है। यह श्रीनगर से करीब 27 किलोमीटर पर दूर स्थित है।

इस मंदिर के कुंड को लेकर लोगों का कहना है कि किसी भी बड़ी अनहोनी होने से पूर्व यहा के लोगों को पता चल जाता है कि कोई ना कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है। क्योंकि इस कुंड का पानी काला पड़ जाता है। यहां के स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है।

इस मंदिर की मान्यता है कि इस कुंड के जल का रंग काला या गहरा होने पर कश्मीर के लिए अशुभ संकेत माना जाता है, कहा जाता है कि कुंड का पानी जब काला पड़ जाता है तो ये संकेत होता है कि कश्मीर में कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Um8fJk

Pages