मंदिर में स्थापित है दस महाविद्याओं की प्रतिमा, मूर्ति से आती है आवाजें - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Online Puja Samagri
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401

Tuesday, November 27, 2018

मंदिर में स्थापित है दस महाविद्याओं की प्रतिमा, मूर्ति से आती है आवाजें

हर मंदिर में पत्थर की मूर्ति होती है लेकिन यदि कहा जाए की मूर्ति बोलती है तो शायद आपको इस बात पर भरोसा नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें की देवी मां का एक ऐसा मंदिर है जहां मूर्ति तो पत्थर की है लेकिन उसमें से आवाजें आती है। जी हां, आप इसे अंधविश्वास माने या देवी का चमत्कार कहें लेकिन यह बात बिलकुल सही है। हम सब कुछ नकार सकते हैं लेकिन देवी-देवताओं के अस्तित्व को और उनकी शक्ति को नहीं नकार सकते। हम जिस चमत्कारी मंदिर की बात कर रहे हैं वह मंदिर बिहार के बक्सर में स्थित देवी का एक ऐसा अद्भुत मंदिर है जहां प्रवेश करते ही भक्तों को देवी दुर्गा की शक्तियों का आभास होने लगता है। ऐसा लगता है की माता रानी आपके आसपास है। क्योंकि यहां मूर्तियां आपसे बात करती हैं। इस बात के पीछे का कारण जानने वैज्ञानिक भी यहां पहुंचे थे लेकिन वे भी इसका पता नहीं लगा पाए।

tripur sundari mandir

हम जिस प्रसिद्ध व चमत्कारी मंदिर की बात कर रहे है व मंदिर बिहार के बक्सर में स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर से प्रसिद्ध है। यह मंदिर तंत्र साधना के लिए जाना जाता है। कहा जाता है की इस मंदिर में किसी के ना होने पर आवाजें सुनाई देती हैं। यहां साधना करने वाले हर साधकों की हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। देर रात तक साधक इस मंदिर में साधना में लीन रहते हैं। मंदिर में प्रधान देवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी है। उनके अलावा यहां दस महाविद्याओं काली, त्रिपुर भैरवी, धुमावती, तारा, छिन्न मस्ता, षोडसी, मातंगड़ी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी की मूर्तियां भी स्थापित हैं। दस महाविद्याओं के अलावा मां बंगलामुखी, दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव व मातंगी भैरव की प्रतिमा स्थापित की गई है।

tripur sundari mandir

तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर की स्थापना भवानी मिश्र नामक तांत्रिक ने लगभग 400 साल पहले की थी। उसके बाद से ही मंदिर की पूजा-आरती का जिम्मा तांत्रिक के परिवार के सदस्य संभालते आए हैं। यहां माता की प्राण प्रतिष्ठा तंत्र साधना से ही की गई है। तांत्रिकों की आस्था इस मंदिर के प्रति अटूट है। राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर की सबसे अनोखी मान्यता यह है कि निस्तब्ध निशा में यहां स्थापित मूर्तियों से बोलने की आवाजें आती हैं। मध्य-रात्रि में जब लोग यहां से गुजरते हैं तो उन्हें स्पष्ट आवाजें सुनाई देती हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है की यह कोई वहम नहीं है। इस मंदिर के परिसर में कुछ शब्द गूंजते रहते हैं। वैज्ञानिकों की एक टीम ने यहां रिसर्च करने के बाद उन्होंने बताया की यहां पर शब्द लगातार भ्रमण करते रहते हैं। वैज्ञानिकों ने यह भी मान लिया है कि हां पर कुछ न कुछ अजीब घटित होता है, जिससे कि यहां पर आवाज आती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RolHco