विचार मंथन : भगवान का सच्चा भक्त कभी भी अपनी ओर से किसी चमत्कार की इच्छा नहीं रखता- हनुमान प्रसाद पोद्दार - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Online Puja Samagri
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401

Wednesday, November 28, 2018

विचार मंथन : भगवान का सच्चा भक्त कभी भी अपनी ओर से किसी चमत्कार की इच्छा नहीं रखता- हनुमान प्रसाद पोद्दार

तर्क भ्रान्ति लाती है कि रोटी-रोटी करने से पेट थोड़े ही भरता है ? पर विश्वास करो, भगवन्नाम रोटी की तरह जड़ शब्द नहीं है । यह शब्द ही ब्रह्म है । नाम और नामी में कोई अन्तर ही नहीं है । जिस प्रकार अग्नि में दाहिकाशक्ति स्वाभाविक है, उसी प्रकार भगवन्नाम में पाप को- विषय-प्रपंचमय जगत् के मोहको जला डालने की शक्ति स्वाभाविक है- विषय भाव की आवश्यकता नहीं है । किसी भी प्रकार नाम जीभ पर आना चाहिये, फिर नाम का जो स्वाभाविक फल है, वह बिना श्रद्धा के भी मिल ही जायगा । देखो- नाम भगवत्स्वरूप ही है । नाम अपनी शक्ति से, नाम अपने वस्तुगुण से सारा काम कर देगा । विशेषकर कलियुग में तो भगवन्नाम के सिवा और कोई साधन ही नहीं है ।

 

मनोनिग्रह बड़ा कठिन है- चित्त की शान्ति के लिये प्रयास करना बड़ा ही कठिन है । पर भगवन्नाम तो इसके लिये भी सहज साधन है । बस, भगवन्नाम की जोर से ध्वनि करो । लेकिन आलस्य और तर्क- ये दो नाम जप में बाधक हैं । अभ्यास बना लो, नाम लेने की आदत डाल लो, फिर देखों भगवन्नाम का चमत्कार । ‘नाम लेत भव सिंधु सुखाहीं’ इस पर श्रद्धा करो । इस विश्वास को दृढ़ करो । निश्चय समझो- नाम के बल से बिना ही परिश्रम भवसागर से तर जाओगे और भगवान् के प्रेम को भी प्राप्त कर लोगे । देखों भगवान् नित्य हमारे पास हैं, अत्यन्त समीप हैं । भगवान् के बल से सभी कुछ सम्भव है, सभी विपत्तियाँ हट सकती हैं । सारी लंका जल गयी, पर हनुमानजी की पूँछ नहीं जली, क्योंकि सीता मैया ने पूँछ नहीं जलने का संकल्प जो कर लिया था । हनुमानजी को गरमी तक का अनुभव नहीं हुआ ।

 

आधुनिक जगत् के, बहुत-से लोग कहेंगे, यह बनावटी बात है । पर निश्चय मानो, भगवान् का आश्रय होने पर पूँछ में आग लगकर भी पूँछ न जले, यह सर्वथा सम्भव हैं । अवश्य ही सच्चा भक्त अपनी ओर से इस प्रकार के चमत्कार की इच्छा नहीं रखता । हम लोग तो मामूली अनिष्ट के भी टल जाने की चाह कर बैठते हैं । निरन्तर भगवान् का नाम लो, कीर्तन करों, मेरे विचार से सर्वोत्तम साधन यही है । भगवान् पर विश्वास हो, उनकी कृपा का भरोसा हो और नाम-जप होता रहे तो अपने-आप ही निर्भयता आयेगी, साहस आयेगा, विपत्ति का टलना भी इसी उपाय से होगा । किस चीज की प्राप्ति में हमारा भला है, इस बात को ठीक-ठीक से केवल भगवान् ही जानते हैं । इसलिए भगवान् के ऊपर योगक्षेम का भार छोड़ देने में ही परम लाभ है । भगवान् जब, जो, जैसे करें, वैसे ही होने दो, उसी में तुम्हारा परम कल्याण हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2r96m45