इस देश के एक मंदिर में स्‍थापित सोने के ब्रह्मा जी - jeevan-mantra

Online Puja Samagri

Online Puja Samagri
हमारे पास पूजापाठ से संबंधित हर प्रकार की सामाग्री उपलब्ध है. होलसेल पूजा सामाग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. 7723884401

Thursday, May 10, 2018

इस देश के एक मंदिर में स्‍थापित सोने के ब्रह्मा जी


इस देश के एक मंदिर में स्‍थापित सोने के ब्रह्मा जी




बुरी शक्तियों को रोकने के बना मंदिर 
बैंकाक में ब्रह्मा जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को दुनिया के मुख् धार्मिक स्थानों में गिना जाता है और पर्यटन के लिहाज से भी ये एक आर्दश स्थान  है। इस मंदिर स्थल को ईरावन तीर्थ के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का िर्माण 1956 में हुआ था। मंदिर के अंदर ब्रह्मा की एक चार मुंह वाली सोने की भव् मूर्ति है। इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी अत्यंत अनोखी बात सुनने में आती है। कहते हैं कि इसे बुरी शक्ियों को काबू करने के लि बनाया गया था। 
होटल नहीं मंदिर
इस मंदिर के स्थापित होने से जुड़ी एक और प्रचलित कहानी है, जिसके अनुसार िस स्थान पर यह मंदिर बना है वहां पहले 1950 में एक ईरावन नाम का होटल बनाने का काम शुरू किया गया था, पर उस दौरान बड़ी अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी। जिनके चलते िसी िसी कारण होटल का िर्माण कार्य हर बार रुक जाता था। इतना ही नहीं होटल बनाने में लगे मजदूरों की मौत भी हो गई। इसके बाद से ही इस जगह पर बुरी शक्ियों का वास होने वाली कहानी सबको सच्ची लगने लगी।  इसके बाद होटल का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया, बाद में कुछ लोग मंदिर बनवाने के बारे में कहने लगे। 
ज्योतिषी की सलाह पर बना ब्रह्मा मंदिर
ये स्थान था भी अत्यंत सुंदर जिसके चलते लोग इस जगह को ऐसे ही छोड़ कर जाना भी नहीं चाहते थे। अतत होटल के िर्माण से जुड़े लोगों ने इस बारे में एक ज्योतिषी ताओ महाप्रोम से िचार-विमर्श िया। जिन्होंने यहां पर ब्रह्मा जी का मंदिर बनवाने की सलाह दी। जब यहां ब्रह्मा जी का मंदिर बन गया, तब उन्होंने ईरावन होटल का िर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की सलाह दी। इस बार होटल के िर्माण में कोई बाधा नहीं आई। इसी कारण से इस मंदिर का महत् और अधिक बढ़ गया। 
ताओ महाप्रोम का भी नाम जुड़ा

ज्योतिषी महाप्रोम की सलाह पर ब्रह्मा जी का ये मंदिर बनने के कारण इसे को ताओ महाप्रोम मंदिर भी कहा जाता है। इससे महज कुछ दूरी पर बने होटल को भी यहां आने वाले पर्यटक जरूर देखना चाहते हैं। मंदिर में बड़ी तादात में लोग अपनी परेशानियों और बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के िए दर्शन पूजन करने आते हैं। इस मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों में बैकांक के अलावा भारत सहित दूसरे देशों के लोग भी शामिल हैं।


from Jagran Hindi News - spiritual:mukhye-dharmik-sthal https://ift.tt/2G0L4e0